बरेली। शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद का दावा है कि भारत में आतंकवाद इस्राइल दूतावास फैला रहा है। मौलाना कल्बे जव्वाद ने आज बरेली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने भारत में बढ़ते आतंकवाद पर काफी अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद का बढ़ता कारण सऊदी अरब, अमेरिका तथा इस्राइल है। इनमें भी इस्राइल आतंकवाद की जड़ है। उन्होंने कहा भारत में गद्दारों ने पठानकोट में हमला कराया है। उन्होंने कहा कि अगर हमले में पाकिस्तान शामिल है तो फिर भारत को इसका जवाब देना ही होगा। मौलाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे शासक साबित हो चुके हैं। कुछ छुटभैया टाइप के नेता देश का माहौल बिगाडऩे के प्रयास में हैं। उन्होंने कहा कि देश के साथ ही प्रदेश में इन सभी नेताओं की बयानबाजी पर रोक लगनी चाहिए। इस मौके पर मौलाना ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के मुसलमानों के साथ भयंकर विश्वासघात किया है। शिया धर्मगुरू मौलाना जव्वाद बरेली में एक जलसे में शिरकत करने पधारे थे।