लखनऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश सरकार ने अब पुलिस अधिकारियों का तबादला शुरू कर दिया है। आज चार आइपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इससे दो जिलों के पुलिस अधीक्षक प्रभावित हुए हैं।
आज प्रभाकर चौधरी को देवरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वीके मिश्रा अब कौशांबी के नये पुलिस अधीक्षक होंगे जबकि पंकज कुमार को एसपी इंटेलिजेंस तथा इलारिजेसन को एसपी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात किया गया है।