लखनऊ। केंद्रीय एचआर मिनिस्टर स्मृति ईरानी डिग्री मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और मामले में वह फंसती नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी ने उल्टे झंडे को सलामी दे दी। केन्द्रीय मंत्री हरदोई के बाल विद्या भवन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी। जहां उन्होंने उल्टे झंडे को फहराकर सलामी दी। इस दौरे के दौरान स्मृति ईरानी ने कई कार्यों का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम के आखिर में मंत्री को ध्वजारोहण करना था लेकिन जो झंडा बांधा गया था उसमे हरा रंग ऊपर था जबकि केसरिया रंग नीचे। केंद्रीय मंत्री ने न केवल इसको फहराया बल्कि उसको सलामी भी दी।