पटना। बिहार सरकार की वेबसाइट से देश की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के शासन को ब्रितानी शासन से भी खराब बताने वाली लाइनों को हटा लिया गया है। रविवार को इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद राज्य की सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया था। कांग्रेस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद सोमवार को सरकारी की वेबसाइट से उन लाइनों को हटा दिया गया। बिहार सरकार की वेबसाइट पर इतहास के सेक्शन में लिखी समीक्षा में इंदिरा गांधी के निरंकुश शासन और आपातकाल के समय हुए दमन का हवाला दिया गया था।