लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद ने देश के हर गांव में मंदिर बनाने का फैसला किया है। विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, संगठन ने देश के हर गांव में भगवान राम का मंदिर बनाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा अयोध्या विवाद मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल से रामनवमी शुरू हो रही है और उसी दिन से विहिप सात दिवसीय राम महोत्सव आयोजित करेगी। इस दौरान भगवान राम की हर गांव में पूजा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सवा लाख गांवों तक इस महोत्सव के जरिए पहुंचने की कोशिश की जाएगी।