नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने दिल्ली में ऑड ईवन पर रोक से इंकार कर दिया है इसका मतलब है कि दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला 15 जनवरी तक लागू रहेगा। बता दें कि बीते शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली में बीते दिनों की तुलना में प्रदूषण कम हुआ है। रविवार को एक बार फिर सरकार ने वायु प्रदूषण में 50 फीसदी कमी आने का दावा किया। वहीं केंद्रीय एजेंसियों का कहना है कि इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा उलटा लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने ये दावा किया कि पिछले 7 दिनों में प्रदूषण का स्तर घटा है।