नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने किसी मुल्क का नाम लिए बिना दुश्मनों को चेतावनी दे दी है। पर्रिकर ने सोमवार को आर्मी डे सेलिब्रेशन में कहा कि यदि कोई आपको नुकसान पहुंचाता है, वह भी वही भाषा समझता है। उसे अपने किए का पता तब तक नहीं चलता, जब तक आप उसे उसी दर्द का अहसास नहीं दिलाते। पर्रिकर ने कहा कि यह मेरी निजी राय है। इसे सरकार का विचार नहीं मानना चाहिए, मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि अगर कोई देश को नुकसान पहुंचाता है तो उस व्यक्ति या संगठन को भी इसका दर्द महसूस कराना ही चाहिए। यह अहसास कैसे, कब और कहां कराना है, इसके लिए जगह हम ही तय करेंगे।