श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन को लेकर संशय बने रहने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताने के लिए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की लेकिन इन मुलाकातों को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन मुलाकातों के बीच भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने भरोसा जताया कि पीडीपी के साथ गठबंधन कायम रहेगा और उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्यपाल एन एन वोहरा को लिखा है कि गठबंधन सहयोगी जो भी फैसला करती है, उस पर उसे विचार विमर्श करना होगा।