मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म मस्तीजादे में उन्होंने कोई गलत दृश्य नहीं किया है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी सनी लियोनी की फिल्म मस्तीजादे प्रदर्शित होने जा रही है। सनी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक ने उन्हें सहज महसूस कराया, जिसके चलते उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगा। सनी लियोनी ने कहा, प्रत्येक कलाकार की अपनी पसंद होती है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है, और फिल्म में बहुत सारी ऐसी चीजें थीं, जिसे मैं करना पसंद नहीं करती लेकिन मैं और मिलाप जावेरी ने बैठकर तय किया कि हम क्या कर सकते हैं।