नयी दिल्ली/पठानकोट। आतंकी हमले के बाद आज पठानकोट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरबेस का जायजा लिया। इस दौरान पीएम मोदी हमले में घायल हुए सैनिकों को देखने के लिए अस्पताल गये और उनका हाल जानने के साथ ही उनका उत्साहवद्र्धन भी किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सीमाई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद पीएम मोदी पठानकोट से रवाना हो चुके हैं और आज शाम दिल्ली पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पठानकोट यात्रा के मद्देनजर यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे।