कोलकाता। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का डिजिटल बंगाल का सपना रिलायंस कंपनी पूरा करेगी। कंपनी छोटे उद्यमियों को कनेक्टिविटी उपलब्ध करा कर उनके साथ भागीदारी करेगी। दो दिवसीय बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में श्री अंबानी ने कहा कि अगले चरण में हम राज्य के छोटे उद्यमियों को कनेक्टिविटी उपलब्ध करा कर उनके साथ भागीदारी करेंगे। रिलायंस ने अपनी दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो के जरिये तीन साल में राज्य में डिजिटल ब्राडबैंड नेटवर्क के विकास के लिए 5,000 करोड़ रुपये निवेश किया है।