नई दिल्ली। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा है कि मैंने कभी भी बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के लिए देशद्रोही शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, अगर किसी समाचार पत्र ने ऐसा प्रकाशित किया है, तो मैं उसे नोटिस भेजूंगा। अतुल्य भारत कैंपेन से इसके ब्रांड एंबेसडर आमिर खान को बाहर किए जाने के बाद उन पर एक बार फिर से जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को पर्यटन, संस्कृति एवं परिवहन की स्थाई समिति की बैठक में आमिर खान पर भाजपा सांसद की तरफ से दिए गए बयान ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।