ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धवन और कोहली ने बिखेरा जलवा

cricket

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले ही अभ्यास मैच में टीम इंडिया के दो धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली ने अपना जलवा बिखेर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन टीम के खिलाफ गजब की पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी भी की। भारतीय टीम की तरफ से पहले अभ्यास मैच में शिखर धवन 74 और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। धवन ने 46 गेंदों में जबकि विराट ने 44 गेंदों में शानदार 74 रन बनाए। टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के तौर पर मजह 12 रन पर ही गिर गया जिसके बाद दूसरे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 149 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पहले टी-20 अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ 192 रन बनाए और ये मुकाबला 74 रनों से जीत लिया।