नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार से शुरू हो रहे विश्व पुस्तक मेले में देश और दुनिया के कई लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी, लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उर्दू कविताओं का संग्रह ‘तमन्ना’ आकषर्ण के केंद्र में होगा। पुस्तक मेले में पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी पहली बार अपना स्टॉल लगा रही है। उसके स्टॉल में ममता की उर्दू कविताओं के संग्रह के अलावा उर्दू भाषा की कई पुस्तकें, जर्नल और पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी। पुस्तक मेले का आयोजन नौ जनवरी से 17 जनवरी तक हो रहा है।