नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पठानकोट हमले को लेकर पिछले दो दिनों दूसरी उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और भारत के साथ मामले की जांच में सहयोग करने का पाकिस्तान का संकल्प दोहराया। शुक्रवार की बैठक में वरिष्ठ राजनेताओं के अलावा सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जांजुआ भी मौजूद रहे। इससे पहले नवाज शरीफ ने पठानकोट आतंकी हमले के बारे में भारत की ओर से मुहैया कराए गए सुरागों की जांच करने का आदेश दिया है। एजेंसी