लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे ही वह प्रोजेक्ट है जो सबसे बड़ा बदलाव लायेगा। मुख्यमंत्री ने आगरा के आईटीसी मुगल होटल में उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट अथाॅरिटी (यूपीडा) के स्टाल के अवलोकन करते हुए व्यक्त किये। इस प्रदर्शनी में यूपीडा द्वारा बनाये जा रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का माॅडल, प्रगति स्टैन्डीज़, एलईडी पर फिल्म के माध्यम से दर्शायी गयी।
इससे पूर्व, प्रदर्शनी स्थल पहुंचने पर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव का स्वागत किया तथा उन्हें परियोजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी। सहगल ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तथा पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे का लिटरेचर मुख्यमंत्री तथा सांसद को भेट किया।