नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का टॉप एंड डीजल संस्करण पेश किया। इसमें आटो गियर शिफ्ट एजीएस प्रौद्योगिकी लगी है। इस मॉडल का दाम दिल्ली के शोरूम में 8.39 लाख रपये है। इसके साथ ही डिजायर पहली ऐसी डीजल कार और कंपनी के पोर्टफोलियो में चौथी कार हो गई है जिसमें एजीएस प्रौद्योगिकी लगी है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। कंपनी ने भारत में सेलेरियो के साथ पहली बार एजीएस प्रौद्योगिकी पेश की थी। फिलहाल उसके आल्टो के 10 और वैगन आर मॉडलों में भी यह प्रौद्योगिकी लगी है।