नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गुरुवार को निधन हो गया। वह 14 दिन से दिल्ली एम्स में भर्ती थे। उन्हें 24 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था वह 79 साल के थे। उन्हें सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद सरकारी विमान से श्रीनगर से दिल्ली लाया गया था। वह बुधवार से वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने सांस में तकलीफ की शिकायत की थी। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक कस्बे बिजबिहारा में किया जाएगा।