लखनऊ। टीवी अदाकारा हीबा नवाब जल्द ही जी टीवी पर शुरू होने जा रहे नया शो मेरी सासू मां में नजर आएंगी। बुधवार को हीबा लखनऊ पहुंंच कर जी टीवी पर शुरू होने जा रहे अपने शो का प्रचार प्रसार किया। राजधानी के होटल ताज वाई विवांता में प्रेसवार्ता के दौरान हीबा ने बताया कि यह शो नवाबों के इस शहर लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित है। भारतीय टेलीविजन पर सास बहू के शो में ऐसा बहुत कम होता जब दोनों के बीच मां-बेटी जैसा रिश्ता दिखाया जाता है। आम तौर पर धारावाहिकों में उन्हें आमने-सामने दिखाया जाता है जहां वे एक दूसरे के खिलाफ योजनाएं बनाती रहती हैं। चूंकि परि को कभी मां का प्यार नहीं मिला, इसलिए वह अपनी सासू मां में अपनी मां को देखती है। हालांकि उसे यह प्यार इतनी आसानी से नहीं मिलने वाला। यह किरदार काफी जाना-पहचाना सा लगता है। परि आत्मविश्वास से भरी 22 साल की एक जिंदादिल लड़की है। वो जिंदगी की छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढ़ती है। इसके अलावा सबा जैसी लेखिका द्वारा लिखा किरदार निभाना अपने आप में शानदार अनुभव है।
हीबा ने बताया कि इस शो का निर्माण मुमताज सबा प्रोडक्शन्स कर रहा है जिसे लेखिका सबा मुमताज, सिद्धार्थ तिवारी और राहुल कुमार तिवारी संयुक्त रूप से चला रहे हैं। शो में हैंडसम एक्टर पर्ल वी. पुरी मेल लीड सत्तू के रोल में हैं और वरिष्ठ अभिनेत्री अनिंदिता परि की सास का रोल निभा रही हैं।