नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात करके पठानकोट हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई का वादा किया है। शरीफ ने पठानकोट हमले की निंदा की। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ठोस एवं निर्णायक कार्रवाई करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ को भारत की चिंताओं से अवगत कराया। उन्होंने पठानकोट हमले में पाकिस्तानी तत्वों का हाथ होने के सबूतों को ध्यान में रखकर जल्द व निर्णायक कार्रवाई के लिए कहा।