मुंबई। किशोर क्रिकेटर प्रणव धनवाड़े ने मंगलवार को अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया। वे क्रिकेट इतिहास में हैं। धनवाड़े के कोच शेख ने कहा, धनवाड़े जब छह साल का था, तब से मेरे पास ही क्रिकेट के गुर सीख रहा हैं। उसके इस प्रदर्शन से इस क्षेत्र में क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा। कल्याण के आसपास हमारे यहां काफी प्रतिभा है, लेकिन उचित सुविधाएं नहीं होने से ये खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। केसी गांधी हायर सेकंडरी स्कूल की तरफ से खेल रहे 15 वर्षीय धनवाड़े ने मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भंडारी कप अंतर स्कूल टूर्नामेंट में आर्य गुरुकुल के टीम से खेल रहे थे।