नई दिल्ली। हाल ही में चैंकाने वाली खबर सामने आई थी कि टीवी एक्टर पार्थ समथान ने अपने शो ये कैसी यारिया के प्रोड्यूसर विकास गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और इसको लेकर उन्होंने लीगल नोटिस भी भेजा है। अब इस मामले में दोनों की दोस्त एकता कपूर ने और भी चैंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक, पार्थ और विकास एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एकता कपूर ने बताया, पार्थ और विकास एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।