जम्मू कश्मीर। मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की हालत बिगड़ गई है। रियासत से मंत्रियों और अधिकारियों का दल नई दिल्ली रवाना हो गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मुफ्ती मोहम्मद सईद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। मुफ्ती मोहम्मद सईद की तबीयत मंगलवार को बेहद नाजुक हो गई है। सांस लेने में दिक्कत और छाती में संक्रमण के चलते ही मुख्यमंत्री को पिछले दिन नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।