अमेठी। जिला पंचायत चुनाव में सपा समर्थित शिवकली मौर्या को आज जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिया गया। किसी प्रत्याशी के मैदान में न होने की बदौलत चुनी गई है। अमेठी के डीएम जगतराज त्रिपाठी ने उनको जीत का प्रमाण पत्र दिया। शिवकली मौर्या के साथ गौरी गंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।