चंद रुपये के लिए विवाहिता को कर दिया युवक के हवाले

prostitution

पीलीभीत। चंद रुपयों की खातिर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया और घर के पास रहने वाले एक युवक के हवाले कर दिया। मामला पीलीभीत के पूरनपुर का है। युवक ने भी अपने रुपयों की कीमत वसूली और रात भर दुष्कर्म किया। होश आने पर जब विवाहिता ने ससुराल जाकर कहा तो उसके साथ मारपीट की गई और भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक न सुनी तो कोर्ट का सहारा लिया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इसमें अब पांच के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
पीलीभीत के साहूकारा लाइनपार मोहल्ले के एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का निकाह मुहल्ले के ही एक युवक के साथ किया था। शादी के कुछ माह बाद ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे और ताने मारने लगे। जब महिला ने मांग पूरी न करने की बात कही तो उस पर देह व्यापार करने का दबाब डालने लगे। जब महिला ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। बीती जुलाई ससुराल वालों ने उसको पास के ही एक युवक हमीद के हाथों सौंप दिया और उसके घर ले जाकर छोड़ दिया। इसके एवज में इन लोगों ने हमीद से बीस हजार रुपया लिया। हमीद ने उसके साथ रातभर दुष्कर्म किया। सुबह होश आने पर जब महिला ने ससुराल जाकर इसे गलत बताया तो फिर मारपीट की गई। घटना की कोतवाली आकर तहरीर भी दी गई लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इसमें पति इबरार, इमरान, निशार, हमीद और उनीता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।