लखनऊ। केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने माना है कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री है। श्री नकवी आज बरेली के बाद रामपुर में थे। मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में कहा कि हम जानते हैं कि पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री है,लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पर शांति का संदेश लेकर गए थे। उन्होंने कहा कि सरकार का आतंक से कोई समझौता नहीं है। अब पाकिस्तान को भारत के गुनाहगारों हाफिज सईद और दाऊद को देना होगा। पठानकोट एयर बेस पर आज हुए आतंकी हमले को लेकर नकवी ने कहा आतंकी हताश और निराश हैं।