नई दिल्ली। अफगानिस्तान के हिंदुकुश में शनिवार को फिर भूकंप आया। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक में महसूस किए गए। दोपहर सवा दो बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। हफ्ते भर में दूसरा भूकंप इससे पहले 26-27 दिसंबर की दरमियानी रात हिंदुकुश इलाके में ही भूकंप आया था। तब भी दिल्ली-एनसीआर तक झटके लगे थे। यह 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप था। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में ताजिकिस्तान बॉर्डर एरिया था। अक्टूबर में हुई थी तबाही 26 अक्टूबर को हिंदुकुश इलाके में ही आए 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप ने मचायी थी।