बिजनेस डेस्क। योग गुरु बाबा रामदेव आटा नूडल्स के बाद बाजार में मिट्टी के बर्तन उतारेंगे। यह मिट्टी के बर्तन वह आयुर्वेद व योग चिकित्सा के अनुसार बनवाएंगे। इसमें आचार्य बालकृष्ण उनकी सहायता करेंगे। आयुर्वेदिक तत्वों से भरपूर है मिट्टी पतंजलि योगपीठ के महामंत्री ने यह बताया की हमारे देश की मिट्टी में आयुर्वेदिक तत्व बहुत ज्यादा है। इस मिट्टी के बने बर्तन कई छोटी-बढ़ी बीमारीयों से निजात दिलाने में मदद करेंगे। उनका यह भी कहना है कि इन बर्तनों में बना भोजन पौष्टिक और स्वाद से भरपूर होगा। शुरुआती दौर में वे मिट्टी का तवा और कड़ाही बाजार में लाएंगे।