रालेगण सिद्धी (महाराष्ट्र)। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा, मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार और नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली मौजूदा राजग सरकार में कोई अंतर नहीं है। मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय किए गए अपने वादे भुला दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित अपने तीन पेज के बयान में अन्ना हजारे ने कहा, देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लोकपाल और लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जाना आवश्यक है। कृषि उपज का बेहतर मूल्य देकर किसानों की आत्महत्या की समस्या से निजात पाई जा सकती है। अन्ना ने कहा, चुनाव के समय मोदी ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो देश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाया जाएगा। लेकिन भ्रष्टाचार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है। इस लिहाज से संप्रग और मौजूदा राजग सरकार में कोई अंतर नहीं है। यहां तक कि मंहगाई भी कम नहीं हुई है।