लखनऊ। यूपी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने हजरतगंज थाना साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज कराया। जिसमें उन्होने आरोप लगाया है कि कुछ शरारती एवं कट्टरपंथी तत्वों ने एक सुनियोजित षडयंत्र के अन्तर्गत उनके नाम से एक झूठा बयान, उनकी फोटो सहित कट-पेस्ट करके फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर पोस्ट किया। जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनका व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर डालते हुए लोगों से अपील की कि इस पोस्ट को शेयर करें व रीता जोशी को फोन करके परेशान करें। प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जोशी ने कहा कि जो बयान उनके नाम से पोस्ट किया गया है वह पूर्णतया भ्रामक एवं झूठा है तथा उनकी छवि को हिन्दू विरोधी करार देते हुए लोगों को उनके विरूद्ध उकसाने का प्रयास है। उन्होने कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है और उन्होने आशा व्यक्त की है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधिक षडयंत्रकारियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। उन्होने यह भी कहा कि हिन्दू होने पर उन्हें गर्व है परन्तु वह भारतीय संस्कृति की उदारवादिता व धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती हैं तथा संविधान को अक्षुण्य मानते हुए सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हैं।