नई दिल्ली। नए साल के मौके पर इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्लीवालों को खास सौगात दी है। आईजीएल ने इस सौगात के तहत दिन में सड़कों पर वाहनों की भीड़भाड़ कम हो इसके लिए रात में सीएनजी के दाम दिन की तुलना में डेढ़ रुपए प्रति किलो कम करने की घोषणा की है। आईजीएल ने बढ़ते प्रदूषण को काबू करने के लिए यह खास कदम उठाया है। कम्पनी ने बताया कि यह फैसला शुक्रवार यानी 1 जनवरी से लागू होगा। रात 12 बजे से तड़के पांच बजे तक दिल्ली में सीएनजी 35 रुपए 70 पैसे प्रति किलो मिलेगी। दिन में इसका दाम 37.20 प्रति किलो होगा।