नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के नौकरशाह दानिक्स कैडर के दो अधिकारियों के निलंबन के विरोध में आज सामूहिक अवकाश पर चले गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस निलंबन को अमान्य घोषित कर दिया है। अफसरों के हड़ताल पर जाने के कारण आज अरविंद केजरीवाल सरकार का कारों के लिए कल से लागू होने वाला ऑड इवन फार्मूला का पूर्वाभ्यास सफल नहीं हो सका। अरविंद केजरीवाल ने इस केंद्र व भाजपा पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह सब केंद्र की साजिश है, उन्होंने कहा है कि आइएएस एसोसिएशन बीजेपी की बी टीम है। अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण ऑड इवन का दो घंटे का यह अभ्यास दस मिनट में ही खत्म हो गया।