नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद वहां मौजूद विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 1857 के स्वाधीनता संग्राम के लिए मेरठ को याद किया जाता है। मेरठ ने ही भारत को गुलामी से मुक्ति का मार्ग दिखाया था। अब ये सुपरहाइवे प्रदूषण से मुक्ति का मार्ग दिखाएगा। मोदी ने कहा, गांव के लोग भी ये भलीभांति जानते हैं कि अगर विकास चाहिए तो गांव को सड़क से जोडऩा होगा। पक्की सड़क चाहिए। गांव के लोगों के इस सपने को पूरा करने के लिए अटल जी ने दो योजनाओं की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान बनायी।