देहरादून। उत्तराखंड में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय भट्ट को निर्विरोध पार्टी की उत्तराखंड इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। यहां प्रदेश पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश से सांसद राकेश सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये जमा किये गये नामांकन पत्रों के तीनों सेट अजय भट्ट के पक्ष में थे और इसलिये इस पद पर उनका निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।