मुंबई। बॉलीवुड की हॉट-बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हरियाणा के एक छोटे से गांव से हैं। छोटी सी जगह से आकर मल्लिका ने बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया। बोल्ड सींस के चलते वे कम वक्त में ही पॉप्यूलर हो गई। हालांकि अब मल्लिका फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आ रही हैं। बी-टाउन में मल्लिका की पहचान सेक्स सिंबल के रूप में हैं। वे भी इस बात को मानती हैं कि उन्हें डायरेक्टर्स सीरियसली नहीं लेते और अच्छे रोल्स ऑफर नहीं करते हैं। मल्लिका एक गैर फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, लेकिन उनके अतीत में ऐसे कई राज छिपे हैं, जिनसे अब भी पूरी तरह से पर्दा नहीं उठ पाया है। उनकी शादी और बच्चे को लेकर कई बार खबरें आई है, लेकिन मल्लिका ने कभी इस पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी।