लखनऊ। डीजीपी जग मोहन यादव के सेवा विस्तार की तमाम अटकलों को आज विराम लग गया। डीजीपी जग मोहन यादव के आज सेवा निवृत होने से पहले उनको पुलिस लाइन में विदाई सम्मान किया गया। डीजीपी जग मोहन यादव के सम्मान में आज लखनऊ पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया। शाम को डीजीपी आवास पर हाई-टी का आयोजन होगा। डीजीपी जगमोहन यादव के साथ ही आज डीजी नागरिक सुरक्षा कमलेन्द्र प्रसाद भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डीजी नागरिक सुरक्षा के सम्मान में आफिसर्स मेस में दोपहर भोज होगा। डीजीपी जगमोहन यादव के आज रिटायर होने के बाद प्रदेश के नये डीजीपी की कवायद तेज हो गयी है।