रायपुर। छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को आए चुनावी फैसले में बीजेपी 11 में से सिर्फ तीन निकाय ही हासिल कर सकी है जबकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 7 निकायों पर कब्जा जमा लिया है। 7 निकाय कांग्रेस के पास कांग्रेस के लिए ये एक बड़ा पल है, जब उसने आधे से भी ज्यादा निकाय अपने नाम कर दिखाई। भिलाई में मेयर चुनाव की मतगणना भी जारी है और यहां कांग्रेस 5 हजार वोटों से आगे है। नगर निकाय में कड़ी टक्कर नगर पंचायत चुनाव में भी दोनों मुख्य पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।