नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस वे (एनएच-24) का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह देश में अपनी तरह का पहला एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। इसके साथ ही एनएच-24 पर 22 किमी लंबे डासना-हापुड़ रोड के चौड़ीकरण के काम की शुरुआत हो गई है। यह पूरा प्रोजेक्ट अगले ढाई वर्ष में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी मात्र 40 से 45 मिनट में पूरी की जा सकेगी। 7566 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस 74 किमी लंबे व 14 लेन के दिल्ली-डासना-मेरठ सुपर हाईवे एनएच-24 से एक साथ तीन राज्यों दिल्ली, यूपी तथा उत्तराखंड को फायदा मिलेगा। एक्सप्रेस वे बनने के बाद लखनऊ, बरेली, मेरठ, दिल्ली तथा नैनीताल आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
वर्तमान में दिल्ली से मेरठ की दूरी तय करने में डेढ से दो घंटे लगते हैं जो इस हाईवे बनने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी केवल 40 से 45 मिनट की दूरी में तय हो जाएगी। ऐसे में समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी। इसके साथ ही गाजियाबाद और नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था भी पहले से काफी बेहतर हो जाएगी। उनके साथ इस अवसर पर परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा तथा यूपी के गर्वनर राम नाइक भी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 1857 के संग्राम में अद्भुत भूमिका निभाने के लिए मेरठ को भी विशेष तौर पर याद किया।