फीचर डेस्क। जनसंख्या कंट्रोल को लेकर कई प्रोग्राम और योजनाएं चलाई जा रही है। लोगों को कम से कम बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है जहां बच्चा पैदा करने पर अनोखा ऑफर दिया जा रहा है।
फिनलैंड सरकार ने बच्चा पैदा करने पर दंपत्ति को घर और पैसा देने का ऑफर दिया है। दरअसल घटती जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए फिनलैंड सरकार ने ये ऑफर दिया है। फिनलैंड के एक कस्बे में जनसंख्या घट रही है जिसको ध्यान में रखते हुए फिनलैंड सरकार ने बच्चा पैदा करने वाले दम्पतियों को घर और पैसे देने का फैसला लिया है। सरकारी योजना के मुताबिक इस कस्बे में बच्चे पैदा करने वाले दम्पतियों को 10 हजार यूरो यानी कि 7.25 लाख रूपए दिए जा रहे है। दंपत्ति को घर भी सरकार द्वारा दिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले फिनलैंड सरकार ने बच्चा पैदा होने के बाद 17 साल तक बच्चों के लिए आर्थिक मदद और हर नवजात के लिए जरूरी सामान की किट अनिवार्य कर दी थी। बता दें कि इस इलाके की जनसंख्या घट कर उताजार्वी कस्बे की आबादी 2,901 है लेकिन कुछ लोगों ने इस ऑफर का फायदा भी उठाया है।