नई दिल्ली। बिहार में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपनी कैबिनेट में बदलाव करना चाहते हैं। मोदी छवि सुधारने और परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए कैबिनेट में बदलाव चाहते हैं। लेकिन उनके सामने एक मुश्किल आ गई है और वो ये है कि मंत्रियों को बदलने के लिए उनके पास सही लोग नहीं है। बीजेपी के एक वरिष्ठ सदस्य के अनुसार अगले साल की शुरुआत में कुछ बदलाव हो सकते हैं लेकिन उनके सामने ऐसे उम्मीदवार नहीं हैं, जिनको पुराने मंत्रियों की जगह पर लाया जा सके।
मोदी पर पार्टी की छवि को फिर से सुधारने का दबाव है। मोदी के करीबी सूत्र ने कहा, सही उम्मीदवारों को चुनना एक चुनौती है, जो तेजी से सुधार कर सकें। सूत्र की माने तो जेटली को मिल सकता है रक्षा मंत्रालय। लेकिन जेटली की जगह लेने के लिए मोदी के पास कोई सही व्यक्ति नहीं है।