लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन एमबी क्लब में लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में पुन: अध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध निर्वाचित किये गये। श्री रंजन अध्यक्ष के पद पर दूसरी बार निर्वाचित हुये हैं। रंजन के नेतृत्व में लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन ने अपनी बेहतर कार्यशैली से सर्वोत्तम पुरस्कार भी प्राप्त किया है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष आलोक रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसोसिएशन को लगातार 2006-07 व 2007-08 तथा पुन: 2013-14 में श्रेणी-2 में सर्वोत्तम एलएमए पुरस्कार प्राप्त हुये हैं। उन्होंने कहा कि एलएमए ने इन वर्षों में अपनी संख्या, विविधता एवं गुणवत्ता में सुधार किया है। सदस्यों की संख्या के आधार पर वर्ष 2008-09 में एलएमए एआईएमए की श्रेणी-1 में पहुंच गया, किन्तु 2013 में श्रेणीकरण में परिवर्तन के कारण पुन: श्रेणी-2 में आ गया। वर्तमान वर्ष (2014-15) में एलएमए को फिर से श्रेणी-2 में सर्वोत्तम एलएमए पुरस्कार मिला है।
रंजन ने कहा कि एलएमए का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। एआईएमए द्वारा सर्वोत्तम एलएमए पुरस्कार प्रदान किए जाने के अतिरिक्त देश की सर्वोच्च आठ स्थानीय प्रबन्धन संगठनों में सम्मिलित किया गया तथा एलएमए को एआईएमए परिषद में स्थाई सदस्यता प्रदान की गई। इससे 14 वर्ष पूर्व एलएमए द्वारा लक्षित किए गए दो विजनों में से एक को पूर्ण करने में सफलता मिली। दूसरे विजन को भी प्राप्त करने के लिए हम निरन्तर प्रयास करते रहेंगे।