नई दिल्ली। भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को नए साल के तोहफे के रूप में टिकट रद्द कराने में होने वाली परेशानी को दूर करने की घोषणा की है। अब यात्री को टिकट रद्द कराने के लिए टिकट काउंटर तक पहुंचना जरूरी नहीं होगा। वह 139 नंबर पर फोन कर भी अपना टिकट रद्द करा सकेगा। हालांकि उसे पैसा लेने के लिए काउंटर पर ही जाना पड़ेगा। यात्रियों को यह सुविधा 26 जनवरी से मिलेगी। टिकट रद्द कराने के लिए यात्री को आरक्षण फॉर्म में भरा गया मोबाइल नंबर बताना होगा। उसी नंबर पर उसे वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। यह ओटीपी उसे टिकट रद्द करने के लिए पूछताछ अधिकारी को बताना होगा।