लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि जनपद गाजियाबाद के तीन जिला पंचायत सदस्य आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंटकर भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है। पार्टी में शामिल होने वाले कालू यादव, बृजपाल जाटव तथा ललित कुमार ने समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के प्रति आस्था जताई। समाजवादी पार्टी में शामिल तीनो सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि उक्त साथी समाजवादी पार्टी को मजबूती देने और समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।