नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने क्रेमलिन में व्यक्तिगत बातचीत के लिए मेजबानी की, जहां दोनों नेताओं ने दोनों देशों के परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी सालाना शिखर वार्ता के लिए मास्को पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। पुतिन ने मोदी के लिए व्यक्तिगत रात्रिभोज का आयोजन भी किया। पीएम मोदी और पुतिन गुरुवार को क्रेमलिन में 16वीं भारत-रूस सालाना शिखर वार्ता करेंगे। समझा जाता है कि इसके बाद दोनों पक्ष रक्षा, परमाणु ऊर्जा, हाइड्रो कार्बन और व्यापार सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा, मोदी और पुतिन सीरिया में हालात तथा आतंकवाद से निपटने के उपायों सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार कर सकते हैं। पुतिन के साथ यह मोदी की दूसरी शिखर वार्ता है। पुतिन पिछले साल 15वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे। एजेंसी