लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बंगाली समाज ने उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार बंग्ला भाषा को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव कदम उठाएगी। इसके साथ ही बंगाली समाज की जो समस्याएं राज्य सरकार के संज्ञान में लायी जाएंगी, उन्हें दूर करने का गम्भीरता से प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री बंगाली समाज के एक प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आन्दोलन एवं विकास में बंगाल के कई महापुरुषों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन महापुरुषों के योगदान को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की भव्य प्रतिमा लखनऊ में स्थापित कराएगी।