मुंबई। सलमान खान के लिए मुसीबतें शायद खत्म नहीं हुई हैं। 2002 हिट ऐंड रन मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। राज्य सरकार बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। राज्य की देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने इस मामले में हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। मालूम हो कि हाई कोर्ट ने सलमान के खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बरी कर दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में अभियोजन पक्ष की दलीलों को कमजोर और अपर्याप्त बताया था। अपील करने के लिए फिलहाल कोई समयसीमा तय नहीं हुई है।