नई दिल्ली। राज्यसभा में आज जुवेनाइल जस्टिस बिल पर चर्चा होने और इसके पास होने के आसार हैं। लोकसभा की ओर से यह बिल मई 2015 में ही पास कर दिया गया था, लेकिन राज्यसभा में हंगामे के चलते यह अभी तक अटका हुआ है। अब निर्भया मामले में नाबालिग दोषी के रिहा होने के बाद से एक बार फिर इस बिल को जल्द पास करने का दबाव बढ़ा है। वेंकैया ने कहा, कांग्रेस ने इस बिल पर समर्थन की बात कही संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस की ओर से इस बिल पर समर्थन देने की बात कही गई है, जिस वजह से इसके पास होने की उम्मीद है। नायडू ने कहा कि सरकार कई बार बिल को सदन में ला चुकी है।