नाबालिग की रिहाई के खिलाफ हुए राजनीतिक दल

Parliament_Houseनई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के दोषी नाबालिग की रिहाई के खिलाफ बढ़ते विरोध-प्रदर्शनों के बीच राजनीतिक दलों ने भी पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए एकजुटता दिखाई है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने किशोर न्याय कानून में संशोधन जल्द से जल्द पारित करने की मंशा जताई है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार तैयार है और किशोर न्याय विधेयक को पारित कराना चाहती है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधेयक को विचार और पारित कराने के लिए विगत में तीन बार सूचीबद्ध किया गया, हालांकि सदन नहीं चल पाया। प्रसाद ने कहा विपक्ष, खासकर कांग्रेस की वजह से विधेयक आज तक पारित नहीं हो पाया।