गोवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले 9 विधायकों की सदस्यता सोमवार को समाप्त कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रणब कुमार गोगोई ने सभी 9 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। ऐसा दल-बदल कानून के तहत किया गया है। ये विधायक बीते महीने ही बीजेपी में शामिल हुए थे। असम के बीजेपी अध्यक्ष सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने कांग्रेस के नौ विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की थी। ये सभी पूर्व कांग्रेस मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा के गुट से जुड़े हैं।