बिजनेस डेस्क। देश में इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ गई है। करीब 27 लाख नए टैक्सपेयर टैक्स के दायरे में आए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में एक करोड़ नए लोगों को इनमकम टैक्स के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्रालय के टॉप सूत्रों ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा नए टैक्सपेयर पश्चिमी राज्यों मसलन गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में जोड़े गए हैं। सूत्रों ने कहा कि 27 लाख से ज्यादा नए लोगों की पहचान की गई है और उन्हें टैक्स दायरे में लाया गया है।